पता नहीं कैसे…

Sonal Sorte
1 min readApr 2

--

पता नहीं कैसे.. आप से तुम तक की दूरी पार कर गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. अचानक से इत्ते अपने हो गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. कौन? से… पता है आज क्या हुआ?…वाले हो गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. एक Ajnabee से अपने बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसेअचानक unlimited टॉकटाइम बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. इस संघर्ष भरी दुनिया में एक sukoon वाला कोना बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. धीमी muskurahatt से खुलके हंसना सिखा गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. एक कप कॉफी से 2 cup coffee…वाली ऑर्डर बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. sad playlist को love mashup में अपग्रेड किए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. ड्राइव से long drive की वजह बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. बाकी दोस्तों से थोड़ा ज्यादा special बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. समझदार इंसान से childish बना गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. ना ना कर….हर jidd पुरी कर देते हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. दिन की शुरवात से लेकर goodnight तक का हर पल बन जाते हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. कई doubt में एक भरोसा बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. इस बे दर्द दिल का हमदर्द बन गए हो तुम…।

पता नहीं कैसे.. नि:शब्द से एक हसीन दास्तान बन गए हो तुम…।

पता नहीं यहां से कहा तक का सफर बन गए हो तुम…।

--

--